High School Teacher Recruitment 2023 हाई स्कूल टीचर, लैब असिस्टेंट, बीट फॉरेस्ट ऑफिसर और फील्ड असिस्टेंट के 104 पदों पर भर्ती

 

High School Teacher Recruitment Apply Online 2023 -2024

    High School Teacher Recruitment 2023
    High School Teacher Recruitment 2023 Apply Now

    केरल पब्लिक सर्विस कमिशन  ने हाई स्कूल टीचर, लैब असिस्टेंट, बीट फॉरेस्ट ऑफिसर और फील्ड असिस्टेंट के 104 पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी की है | योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2022 से 18 जनवरी 2023 तक इन पदों के लिए Online आवेदन किया जाएगा | यहां इस भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि, आवेदन की अंतिम तिथि, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने का तरीका आदि संपूर्ण जानकारी दी गई है | आवेदक आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार जरूर देख लेवें |

    About Post :


    Department NameKerala Public Service Commission
    Recruitment NameKerala PSC High School Teacher Recruitment
    Total Post104
    Last Date To Apply18 January , 2023
    Mode Of ApplyOnline
    Official Websitehttps://www.keralapsc.gov.in/

    Vacancy Details

    यह भर्ती कुल 104 रिक्त पदों पर आयोजित की जा रही हैं, जिनका विवरण निम्न प्रकार से हैं

    क्षेत्र सहायक

    03 पद

    हाई स्कूल शिक्षक (गणित)

    02 पद

    हाई स्कूल शिक्षक (हिंदी)

    50 पद

    हाई स्कूल शिक्षक (मलयालम)

    08 पद

    कनिष्ठ भाषा शिक्षक (अरबी)

    04 पद

    प्रयोगशाला सहायक

    05 पद

    जूनियर प्रयोगशाला सहायक

    04 पद

    हाई स्कूल शिक्षक (उर्दू)

    01 पद

    हाई स्कूल शिक्षक (अरबी)

    02 पद

    कनिष्ठ भाषा शिक्षक (अरबी) यूपीएस

    01 पद

    कनिष्ठ भाषा शिक्षक (अरबी) एलपीएस

    01 पद

    अयाह

    02 पद

    बीट फॉरेस्ट ऑफिसर

    23 पद

    View All

    Details


    Educational Qualification

    फील्ड असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए| हाई स्कूल शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित भाषा में डिग्री , डिप्लोमा या समकक्ष होना आवश्यक है | लेबोरेटरी असिस्टेंट के लिए 10वीं पास निर्धारित है | हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर , जूनियर्स के लिए BEd. और मास्टर डिग्री होना जरूरी है | बीट फॉरेस्ट ऑफीसर पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार 12 वीं पास होना चाहिए |

    Kerala PSC High School Teacher Recruitment 2023 Age Limit

    उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है | यह भर्ती विभिन्न पदों पर हो रही है तथा सभी पदों से संबंधित आयु सीमा अलग-अलग है अतः आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें |

    Kerala PSC High School Teacher Recruitment 2023 Salary Details

    चयनित उम्मीदवारों को 41,300-87,000 रुपए का वेतनमान प्रतिमाह दिया जाएगा |

    Selection Process

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा |

    How To Apply For  High School Teacher Recruitment 2023

    योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 18 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.keralapsc.gov.in/ पर जाएं 
    • इस भर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
    • अबे आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही से भर देवें |
    • आवश्यक दस्तावेज , पासपोर्ट साइज फोटो , सिगनेचर इत्यादि को भी अपलोड कर देवें |
    • अंत में आवेदन शुल्क जमा करते ही आपका फॉर्म भर जाएगा |
    • इस आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अवश्य निकाल देवें |

    Apply Links And Details


    Official Website

    Click Here

    Join Telegram

    Click Here

    Home Page

    Click Here


    Also Read This Site and subscribe 
        


    MINAL STUDIO EARNING ZONE

    I Am Honesty And hard Working .My Working Experience In Photography And computer. My Field Is Photography Photo Editing Work knowledge Commplite. Part time Computer Data Entry Operator and Typing Hindi & English, Job Type. Work From Home. I Am Bachelor of arts Education Complete.My Hobby is Listen Music, Play Games, Movies.

    Post a Comment

    Previous Post Next Post