उदयपुर कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा को श्री मानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया। दुर्गाराम मुवाल और महेंद्र कुमार मीणा को नाना भाई खांट शिक्षक गौरव पुरस्कार से, डॉ किरण मीणा को आदिकवि महर्षि वाल्मीकि गौरव पुरस्कार
सीडीपीओ दीपिका मीणा को मेवाड़ वीर राणा पुंजा भील प्रतिभा पुरस्कार, पवन पुत्र निःशुल्क कोचिंग संस्था के संचालक रणवीर ठोलिया को वीर शहीद नानक भाई भील सामाजिक नेतृत्व पुरस्कार, डॉ सुनील मीणा को वीर बालक एकलव्य पुरस्कार
राज कलासुआ को शहीद जनजाति वीर बाला कालीबाई पुरस्कार तथा दृष्टिहीन क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाले ललित मीणा को धनुर्धर श्री लिंबाराम पुरस्कार से सम्मानित किया।
4 जनवरी से पाली के रोहट में शुरू हो रही राष्ट्रीय स्काउट्स एवं गाइड्स जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है।
Twits by cm ...
प्रस्ताव अनुसार जम्बूरी के आयोजन स्थल तक पहुंचने तथा वापस आने के लिए निगम द्वारा पाली एवं जोधपुर से रोहट के बीच विशेष बस सेवा चलाई जाएगी। जम्बूरी में भाग लेने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को इन बसों में यात्रा करने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी
जिससे उनको आवागमन में सुगमता होगी तथा परिवहन खर्च भी कम होगा।
उल्लेखनीय है कि पाली जिले के रोहट में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के 35 हजार से अधिक स्काउट्स एवं गाइड्स भाग लेंगे।
संवेदनशील निर्णय करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत प्रदेश में कार्यरत संविदा कार्मिकों के मानदेय में 5% की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह वृद्धि 1 नवम्बर, 2022 से की गई है। इससे राज्य सरकार पर 4.10 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
निर्णय से योजना के अन्तर्गत राज्य में विभिन्न पदों पर कार्यरत संविदा कार्मिकों की आय बढ़ेगी, उनका जीवन स्तर और अधिक बेहतर होगा। उल्लेखनीय है कि 2022-23 के बजट में प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत मानदेय कर्मचारियों (जिनके मानदेय में प्रतिवर्ष वृद्धि का प्रावधान नहीं है)
के मानदेय में वृद्धि के लिए घोषणा की थी।
राज्य सरकार द्वारा शहरी बेरोजगारों को राहत प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना भी शुरू की गई है। साथ ही, प्रदेशवासियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए संबल प्रदान किया जा रहा है।