LIVE: 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का उद्घाटन समारोह।

 Watch  Live Now

Clock Here 

आज शाम को पाली सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। आमजन के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनते हुए त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में पाली तथा आस-पास के क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिला कलक्टर से भी जानकारी ली।

Twiytet

समारोह में स्मृति चिन्ह भेंट कर राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस अवसर पर जम्बूरी स्मारिका, विशेष आवरण तथा जम्बूरी पत्रिका का भी विमोचन किया गया। समारोह स्थल पर हेलिकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई।

Cm

Pusap varsa

President

प्रदेश में 12 लाख से अधिक स्काउट्स एण्ड गाइड्स हैं। इन्होंने अनुशासित सिपाही की तरह कार्य कर कोविड प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई है। समाज इनकी अनुकरणीय सेवाओं को सम्मान देता है।

देश के विभिन्न राज्यों तथा घाना, मलेशिया, सउदी अरब, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, नेपाल सहित विभिन्न देशों से आए स्काउट-गाइड और अधिकारियों का स्वागत किया।


पाली जिले के रोहट में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा किये गए 18वीं राष्ट्रीय स्काउट्स एण्ड गाइड्स जम्बूरी के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। 

राष्ट्रपति की उपस्थिति में राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी करना गौरव की बात है। स्काउट-गाइड बनना ही गर्व का विषय है।



Twitter

मैं स्वयं भी बचपन से स्काउटिंग से जुड़ा हूं। यहां अनुशासित रहने, समाज सेवा करने, देश की महान संस्कृति निभाने की सीख मिलती है। अलग-अलग संस्कृति, भाषा और परम्परा वाले देश में राष्ट्रीय जम्बूरी एकता का संदेश दे रही है। स्काउटिंग से आने वाली पीढ़ियों को महान संस्कार मिलेंगे।

यह हमारे भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी है, जो हमेशा बनी रहेगी। यहां सीखे गए कुशल प्रबंधन से हम भविष्य की चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकेंगे। युवाओं में राष्ट्रीय जम्बूरी से देश सेवा का संकल्प और मजबूत होगा। जम्बूरी के आयोजन में राज्य सरकार का पूरा सहयोग रहा है।


MINAL STUDIO EARNING ZONE

I Am Honesty And hard Working .My Working Experience In Photography And computer. My Field Is Photography Photo Editing Work knowledge Commplite. Part time Computer Data Entry Operator and Typing Hindi & English, Job Type. Work From Home. I Am Bachelor of arts Education Complete.My Hobby is Listen Music, Play Games, Movies.

Post a Comment

Previous Post Next Post