Rajasthan RTE Admission 2023-24 # राजस्थान आरटीई ऑनलाइन आवेदन फॉर्म @rajpsp.nic.in

 RTE School Admission Form 2023 प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटों पर होगा निशुल्क प्रवेश, आवेदन 6 फरवरी से शुरू

अभ्यार्थी प्राथमिकता क्रम

पूर्ववर्ती आवेदित बालक परिणाम देखे  Click Here

आरटीइ  टाईम फ्रेम 

Rajasthan RTE Admission 2023-24

जस्थान आरटीई ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

RTE Rajasthan School Admission form 2023 प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटों पर होगा निशुल्क प्रवेश, आवेदन 6 फरवरी से शुरू: RTE Rajasthan School Admission form 2023 Online date, RTE Admission 2023 Rajasthan last date Rajasthan RTE Online Admission Form 2023 rajpsp.nic.in, RTE Admission 2023 Rajasthan School List शिक्षा का अधिकार कानून आरटीई के तहत राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए टाइम फ्रेम जारी कर दिया है. इसके तहत अब अभिभावक प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पहली कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

RTE राजस्थान स्कूल एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से 13 फरवरी 2023 तक भरे जाएंगे.

प्रवेश का वरीयता क्रम तय करने के लिए लॉटरी निकाली जाएगी.

ऑनलाइन लॉटरी 15 फरवरी 2023 को जारी की जाएगी.

 यदि आपके बच्चे का नंबर इसमें आता है, तो आपके बच्चों की प्राइवेट स्कूल में निशुल्क पढ़ाई होगी.

क्योंकि इसमें फीस का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है. कक्षा एक से कक्षा 8 तक बच्चा निशुल्क अध्ययन कर सकता है. राजस्थान में 40,000 प्राइवेट स्कूल आरटीई पोर्टल पर रजिस्टर्ड है. इन स्कूलों में लगभग 4 लाख सीटें हैं. आरटीई की सीटें सामान्य सीटों पर होने वाले प्रवेश का 25% होती हैं. इससे पहले शिक्षा विभाग सत्र 2022-23 में आरटीई प्रवेश कर चुका है तब केवल पहली कक्षा में ही प्रवेश दिए गए थे। अब विभाग ने प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी की है।

Rajasthan RTE Online Admission Form Start 2023, @rajpsp.nic.in

RTE Rajasthan Admission Registration Form 2023 राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में सत्र 2023 के लिए RTE के तहत ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी 2023 से शुरू हो गए हैं. अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी 2023 से किए जा सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारण होगा. अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने की रहेगी. विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें. शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत प्री प्राइमरी कक्षाओं में एडमिशन की विज्ञप्ति जारी कर दी है। न्यायालय के फैसले के बाद अब शिक्षा विभाग में फिर से प्री प्राइमरी कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया को लागू किया है। राजस्थान प्री प्राइमरी कक्षाओं में आवेदन 6 फरवरी से 13 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं। इसके बाद लॉटरी 15 फरवरी 2023 को निकाली जाएगी। इसके बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग 15 से 17 फरवरी तक और आवेदन फॉर्म की जांच 20 फरवरी तक होगी। प्री प्राइमरी कक्षाओं में विद्यार्थियों का निशुल्क प्रवेश वर्तमान शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए होगा।

RTE Rajasthan School Admission 2023 Eligibility Criteria

जिनकी पारिवारिक सालाना आय 2.50 लाख रुपये से कम है. इसके अलावा SC, ST, अनाथ बालक, एचआईवी तथा कैंसर पीड़ित बच्चे या ऐसे अभिभावक के बच्चे युद्ध विधवा, निशक्त बालक, बीपीएल के बच्चे आवेदन कर सकते हैं.

·         जिन उम्मीदवारों के माता पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हैं.

·         एससी / एसटी वर्ग के छात्र.

·         एचआईवी / कैंसर से पीड़ित छात्र या ऐसे छात्र जिनके माता पिता एचआईवी / कैंसर से पीड़ित है.

·         अनाथ बच्चे.

·         पीडव्लूडी के छात्रों के लिए.

·         पिछड़ा वर्ग या अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्र जिनके माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हैं.

·         युद्ध विधवाएं.

·         वे छात्र जिनके माता पिता का नाम राज्य प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई बीपीएल श्रेणी की सूची में शामिल हैं.

RTE Rajasthan School Admission form 2023 documents

आरटीई राजस्थान 2023 प्रवेश प्राप्त करने के बाद रिपोर्टिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूरी सूची नीचे दी गई है

·         माता-पिता की वार्षिक आय का एक प्रमाण-पत्र

·         निवास प्रमाण पत्र (बच्चे और माता-पिता दोनों का)

·         आयु प्रमाण (आधार कार्ड / राशन कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र)

·         जाति प्रमाण पत्र

·         अनाथालय का प्रमाण पत्र

·         विकलांगता प्रमाण पत्र

·         अगर एचआईवी / कैंसर प्रभावित माता-पिता हैं तो पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट

·         BPL कार्ड

RTE Rajasthan School Admission form 2023 online Porcess 

आरटीई के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन चलेगी। आप आरटीई पोर्टल rajpsp.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय छात्रों को सारी जानकारी ध्यान से भरनी होगी। आवेदन करते समय वैलिड मोबाइल नंबर का होना बहुत जरुरी हैं। आवेदन पत्र पूर्ण भरने के बाद उसकी जांच पड़ताल जरूर कर लें. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्कूल, ई-मित्र या अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें.

RTE School Admission Apply Online form 2023

·         सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajpsp.nic.in को ओपन करें.

·         इसके बाद वेबसाइट में छात्र ऑनलाइन आवेदनके लिंक को ओपन करें.

·         इसके बाद पूछी गई जानकारी और आवश्यक डॉक्यूमेंट सलंगन करके, फॉर्म को सही से भरे.

·         इसमें अभिभावक विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन में अपने परिक्षेत्र के अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन कर सकते हैं.

·         आवेदन अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन करें.


Important links

Start RTE Rajasthan School Admission form 2023

6 February 2023

Last Date Online Application form

13 February 2023

Apply Online

Click Here

RTE lottery Result 2023

Click Here 

15 February 2023

Official Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Join WhatsApp Group

Click Here

Join Telegram

Click Here

Check All Latest Jobs

Click Here


(रजिस्ट्रेशन) आरटीई राजस्थान एडमिशन 2023-24: RTE Rajasthan Admission 2023 Apply Online– राजस्थान आरटीई एडमिशन ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए, आरटीई राजस्थान प्रवेश 2023 | 
RTE Online Admission 2023 Rajasthan available. 

MINAL STUDIO EARNING ZONE

I Am Honesty And hard Working .My Working Experience In Photography And computer. My Field Is Photography Photo Editing Work knowledge Commplite. Part time Computer Data Entry Operator and Typing Hindi & English, Job Type. Work From Home. I Am Bachelor of arts Education Complete.My Hobby is Listen Music, Play Games, Movies.

Post a Comment

Previous Post Next Post