मुझे सुखद स्मरण हो रहा है कि 1980 में सांसद बनने पर मैंने पहला कार्यक्रम सुबह 6 बजे जोधपुरवासियों की उपस्थिति में मरुधर एक्सप्रेस शुरू करने का किया था। तब मीटरगेज रेलवे लाइन थी। मरुधर ट्रेन चलने पर जोधपुर के लोगों में बहुत उत्साह था क्योंकि उससे पहले सिर्फ दिल्ली जोधपुर मेल और जोधपुर आगरा फोर्ट यात्री गाड़ियां ही चला करती थीं और जोधपुर के यात्रियों को दिल्ली या अहमदाबाद पहुंचकर आगे की यात्रा के लिए ट्रेन बदलने में अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
सांसद बनने के बाद मैंने रेल मंत्रियों से लगातार संपर्क रखकर नई रेलगाड़ियां चलवाने के साथ-साथ मीटरगेज को ब्रॉडगेज में बदलवाने का ऐतिहासिक कार्य संपन्न करवाया जिससे जोधपुर ब्रॉडगेज के माध्यम से देश के विभिन्न स्थानों से जुड़ सका। मुझे प्रसन्नता है कि आज जोधपुर से वंदे भारत ट्रेन का चलना भी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के कारण ही संभव हो सका है। यह हमारे लिए खुशी की बात है। 1980 में तत्कालीन रेल मंत्री श्री सीके जाफर शरीफ ने मरुधर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी एवं श्री जाफर शरीफ ने ही यूनीगेज पॉलिसी बनाकर लागू की जिसके कारण देशभर में ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक का जाल बिछा।
إرسال تعليق